जबलपुर, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री कर्मवीर शर्मा ने ज्ञापन लेने के लिए अलग-अलग दिन अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें सोमवार को डिप्टी कलेक्टर श्री साजिद खान, मंगलवार को एसडीएम रांझी व नायब तहसीलदार श्री नीरज तखरया, बुधवार को डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा पवार और सुश्री सृष्टि प्रजापति, गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दीपा श्री गुप्ता, शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कलावती ब्यौरे, शनिवार को तहसीलदार जबलपुर व नायब तहसीलदार जबलपुर तथा रविवार को तहसीलदार व नायब तहसीलदार रांझी को ज्ञापन लेने के लिये ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देशित किया है कि किसी अधिकारी एवं उनके लिंक अधिकारी की अवकाश की स्थिति में सीरियल अनुसार उनके आगे के क्रम में आने वाले अधिकारी लिंक अधिकारी के रूप में दायित्व का निर्वहन करेंगे ।ज्ञापन के लिए निर्धारित दिवस केवल घंटाघर एवं सिविक सेंटर पर ही मान्य होगा। इसके अतिरिक्त अन्य स्थान पर ज्ञापन होने पर संबंधित क्षेत्र के अनुभाग मजिस्ट्रेट ज्ञापन प्राप्त करेंगे।