कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित


जबलपुर, कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीक, उत्पादकता के आधार पर जिले के समस्त कृषकों से कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा परियोजना) के तहत वर्ष 2019-20 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार हेतु 15 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

जिनमें जिले से विभिन्न 5 इंटरप्राईजेस, गतिविधियों में दो-दो कृषकों को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 25000 रूपये (पच्चीस हजार) एवं जिले में प्रत्येक विकासखंड से 5 विभिन्न गतिविधियों की एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 10000 रूपये (दस हजार) का पुरस्कार तथा 5 विभिन्न गतिविधियों की एक-एक कृषक समूह को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 20000 (बीस हजार) का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के विषय में निर्णय लेने का पूर्णाधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड का रहेगा।

कृषकों से आग्रह है कि पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र विकासखंड के वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर से तथा परियोजना संचालक (आत्मा) समिति जबलपुर से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र भरकर 15 नवंबर तक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिसटेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर विकासखंड - जबलपुर, पनागर, पाटन, शहपुरा, कुंडम, सिहोरा, मझौली तथा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में सायं 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।

इसके साथ ही उद्यानिकी कृषक, उद्यान विभाग से, पशुपालक कृषक, पशुपालन विभाग से, मछलीपालन कृषक, मछलीपालन विभाग से एवं कृषि अभियांत्रिकी कृषक, कृषि अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुये आवेदन संबंधित विभाग से सत्यापन पश्चात 15 नवंबर तक सायं 5 बजे तक जमा किया जा सकता हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे