जबलपुर, छुई मोहल्ला निवासी जगदीश प्रसाद विनोदिया को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने व्हाट्स एप मैसेज पर सहायता का अनुरोध प्राप्त होने पर रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से सहायता पहुंचाई ।
दरअसल जगदीश प्रसाद जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं उनकी पत्नी श्रीमती मुन्नी बाई का आकस्मिक निधन हो जाने पर जब उनके पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे तो उन्होंने बड़ी आस से कलेक्टर को मैसेज किया जिस पर उन्होंने रेडक्रॉस सचिव आशीष दीक्षित को तुरंत मृतक के अंतिम संस्कार हेतु 3000/- रुपए की नगद सहायता देने हेतु निर्देशित किया और परिवार की ओर से श्री सुरजीत जाट ने सहायता राशि प्राप्त की और त्वरित सहायता के लिए कलेक्टर महोदय और रेडक्रॉस सोसायटी का आभार व्यक्त किया।