मोदी कैबिनेट ने किसानों को दिया तोहफा, रबी फसलों के MSP बढ़ोतरी को मंजूरी!


नई दिल्ली, मोदी सरकार लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी कृषि से संबंधित बिल पास करवा चुकी है. वहीं अब सूत्रों का कहना है कि मोदी कैबिनेट ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. इसको लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बयान देने वाले हैं.

देश में किसानों से जुड़े दो बिल पर बवाल मचा हुआ है. इस बीच सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने रबी की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एसएसपी) बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं देश के कई कोनों में एमएसपी को लेकर ही विवाद चल रहा है. जिस वजह से उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

दरअसल, कृषि क्षेत्र से जुड़े दो बिलों में एमएसपी को फिक्स नहीं करने को लेकर किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यह बात कह चुके हैं कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी. फसलों की सरकारी खरीद जारी रहेगी. हालांकि इसके बावजूद देश में किसानों के प्रदर्शन देखे जा रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे