
जबलपुर, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के माध्यम से महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली, सेंट्रल सेक्टर स्किल ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटीज़ स्टुडेन्ट की नवीन छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू है। साथ ही नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन करने की भी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2020 में उत्तीर्ण टॉप 20 परसेन्टाइल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति हेतु एवं वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु नेशनल स्कॉरलशिप पोर्टल पर आवेदन केवल ऑनलाईन ही भरेंगे।
सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप हेतु दिशा-निर्देश बेवसाईट www.mpbse.nic.in एवं http//www.scholarships.gov.in (नेशनल स्कॉनलरशिप पोर्टल) पर उपलब्ध है।