शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में पोषण माह कार्यक्रम आयोजित



जबलपुर, शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा शासन के निर्देशानुसार कौमारभृत्य विभाग के अंतर्गत पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता पर जागरूकता, बच्चों और उनके माता-पिता को कृमि रोग से सुरक्षा के उपाय, बच्चों की मसाज, पोषण आहार, धात्री माताओं को पौष्टिक आहार, आयुष द्वारा बच्चों के विकास में सहायक औषधि वनस्पति, स्वच्छ आहार एवं पीने के पानी तथा कुपोषण संबंधी जानकारी एवं महाविद्यालय द्वारा जारी पोषण संबंधी पम्पलेट का वितरण क्षेत्र में माताओं एवं उनके किशोर व किशोरियों को किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवाल, चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. ज्योति ठाकुर, डॉ. भूपेन्द्र मिश्रा, डॉ. गीता पाण्डे एवं महाविद्यालय के प्रसूति विभाग की डॉ. सुजाता शामकुंवर के द्वारा भी गर्भवती महिलाओं को गर्भ पोषण के संबंध में जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. पंकज मिश्रा, मो. रजा सिद्दीकी एवं स्वयं सेवकों ने आयोजित कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे