बिना सूचना बदली गई ट्रैफिक व्यवस्था,आमजन हलाकान,जिम्मेदार मौन
जबलपुर।शहर के प्रमुख मार्गों पर अचानक बदली गई ट्रैफिक व्यवस्था ने आम नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।बिना किसी पूर्व सूचना या वैकल्पिक व्यवस्था के किए गए इस बदलाव से स्कूल जाने वाले बच्चे,ऑफिस कर्मचारी और एंबुलेंस तक जाम में फँसती नजर आईं।स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने न तो बोर्ड लगाए और न ही ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गई। नतीजतन पूरा इलाका अव्यवस्था का शिकार हो गया।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन को आमजन की परेशानी नजर नहीं आती,या फिर सब कुछ कागजों में ही सही चल रहा है?
