Jabalpur Crime News:चोरी की एक्सिस तक तो पहुंची पुलिस,लेकिन सवाल—शहर में वाहन चोरी पर लगाम कब?

चोरी की एक्सिस तक तो पहुंची पुलिस,लेकिन सवाल—शहर में वाहन चोरी पर लगाम कब?

जबलपुर।गोराबाजार थाना क्षेत्र में एक्सिस स्कूटी चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई स्कूटी बरामद होना पुलिस के लिए राहत जरूर है,लेकिन यह घटना शहर में बढ़ती वाहन चोरी की समस्या पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है।

मामला 13 जनवरी की रात का है,जब गोराबाजार निवासी हर्षल जैसवाल की एक्सिस स्कूटी(MP 20 ZT 3950) घर के बाहर से चोरी हो गई।सुबह वाहन गायब मिलने पर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई,जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और पेट्रोलिंग के दौरान जेडीएस कॉलेज के पास एक युवक संदिग्ध हालत में पकड़ा गया।पूछताछ में आरोपी की पहचान सूरज यादव(20 वर्ष),निवासी बेदी नगर, गढ़ा के रूप में हुई।आरोपी ने अपने साथी अतुल साहू के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि स्कूटी को तिलहरी–ग्वारीघाट रोड की झाड़ियों में छिपाया गया था।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की एक्सिस स्कूटी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस पूरे मामले ने एक अहम सवाल खड़ा कर दिया है—

जब सीसीटीवी और पेट्रोलिंग के बावजूद चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं,तो आम नागरिक अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर कितना सुरक्षित महसूस करें?

स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं,लेकिन ज्यादातर मामलों में चोरी के बाद ही सतर्कता दिखाई देती है।अब देखना यह होगा कि क्या यह गिरफ्तारी वाहन चोरी पर प्रभावी रोक लगाएगी या यह सिर्फ एक और खुलासा बनकर रह जाएगी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोराबाजार संजीव त्रिपाठी, उप निरीक्षक भोला प्रसाद मरावी,प्रधान आरक्षक राधेलाल मस्कोले,रूस्तम बागरी एवं आरक्षक संजय श्याम,संतलाल और आशीष की भूमिका सराहनीय रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे