Railway News:"Jabalpur-Raipur और Rewa-Pune ट्रेन का शुभारंभ,Rail Minister ने Bhavnagar से किया वर्चुअल उद्घाटन"

"Jabalpur-Raipur और Rewa-Pune ट्रेन का शुभारंभ,Rail Minister ने Bhavnagar से किया वर्चुअल उद्घाटन"

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय की बड़ी सौगात,दो नई ट्रेनें अब सीधे जोड़ेंगी महाकौशल-विंध्य को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से।

जबलपुर–मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के भावनगर से वर्चुअल माध्यम से जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस और रीवा-हड़पसर(पुणे) सुपरफास्ट एक्सप्रेस का उद्घाटन किया।इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी ऑनलाइन जुड़े।

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन का माहौल

जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर उद्घाटन कार्यक्रम का खास आयोजन किया गया,सांसद आशीष दुबे,लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह,विधायक अशोक रोहाणी,अजय बिश्नोई,अभिलाष पांडे और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जबलपुर-रायपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उद्घाटन सेवा और नियमित संचालन का शेड्यूल

3 अगस्त 2025 को उद्घाटन विशेष ट्रेनें चलाई गईं – गाड़ी संख्या 02152 रीवा–हड़पसर और 01702 जबलपुर–रायपुर।

•रीवा–हड़पसर की नियमित सेवा 6 अगस्त से रीवा से और 7 अगस्त से हड़पसर से शुरू होगी।

•जबलपुर–रायपुर की नियमित सेवा 5 अगस्त से जबलपुर से और 4 अगस्त से रायपुर से चलेगी।

यात्रियों और व्यापार को लाभ

इन नई रेल सेवाओं से मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच सीधी कनेक्टिविटी मजबूत होगी, इससे व्यापार,पर्यटन और शैक्षिक यात्राओं को बढ़ावा मिलेगा।खासकर महाकौशल और विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को सीधी और तेज यात्रा सुविधा मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे