MP Tehsildar Strike 2025:हड़ताल खत्म होने के आसार,जल्द काम पर लौटेंगे अधिकारी...

MP Tehsildar Strike 2025:हड़ताल खत्म होने के आसार,जल्द काम पर लौटेंगे अधिकारी...

भोपाल।Madhya Pradesh Tehsildar Strike 2025अब समाप्ति की ओर बढ़ रही है,6 अगस्त से जारीMP Revenue Officers Protest पर प्रमुख सचिव (PS) स्तर की बैठक में सकारात्मक सहमति बनी है।तहसीलदार संघ के नेताओं ने संकेत दिए हैं कि सरकार की ओर से लिखित आदेश जारी होते ही सभी अधिकारी दफ्तरों में काम पर लौट आएंगे।

हड़ताल क्यों हुई?(MP Tehsildar Protest Reason)

तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने सरकार के उस फैसले का विरोध किया था जिसमें न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों को अलग करने की व्यवस्था लागू की जा रही थी।अधिकारियों का कहना है कि इससे उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों में बाधा आएगी।इसी कारण उन्होंने 6 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी।

जनता को हुई परेशानी(Impact on Public Work)

हड़ताल की वजह से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

•भूमि रजिस्ट्रेशन

•हलफनामे

•प्रमाणपत्र

•राजस्व संबंधित मामले

•सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन

सभी कार्य ठप हो गए। इससे हजारों लोगों के जरूरी काम अधर में लटके रहे।

सरकार का तर्क (Government’s Stand)

राज्य सरकार का कहना है कि Judicial और Non-Judicial Work Separation से पारदर्शिता और दक्षता आएगी।लेकिन तहसीलदार संघ ने इसे अधिकारों में कटौती बताते हुए विरोध जताया।

वार्ता से बनी सहमति(Tehsildar-PS Meeting)

प्रमुख सचिव स्तर पर हुई बातचीत को दोनों पक्षों ने सकारात्मक बताया।तहसीलदार संघ के प्रतिनिधि नवीनचंद्र कुंभकार और धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मौखिक सहमति मिल चुकी है और अब सरकार से लिखित आदेश का इंतजार है।आदेश मिलते ही तहसीलदार अपने-अपने कार्यालयों में लौटकर कार्यभार संभालेंगे।

आगे की रणनीति (Next Step)

सरकार ने तहसीलदारों से संयम बरतने की अपील की है,भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए Dialogue-Based Reforms लागू करने पर भी जोर दिया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे