Political News:“1 अगस्त को विधानसभा घेराव:जबलपुर से समाजवादी पार्टी का 500 कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना होगा,कॉफी हाउस में बनी रणनीति”

“1 अगस्त को विधानसभा घेराव:जबलपुर से समाजवादी पार्टी का 500 कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना होगा,कॉफी हाउस में बनी रणनीति”

शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार और भ्रष्टाचार के खिलाफ भोपाल में होगा जनघेराव,जबलपुर से सपा कार्यकर्ता कूच करेंगे...

जबलपुर/भोपाल।।

प्रदेश की जमीनी समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने आंदोलन की राह चुन ली है,आगामी 1 अगस्त को भोपाल में होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर जबलपुर जिले में तैयारियाँ जोरों पर हैं।बुधवार को कट्रोल रूम स्थित कॉफी हाउस में एक रणनीतिक बैठक आयोजित की गई,जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

वहीं इस बैठक में तय किया गया कि जबलपुर से करीब 500 कार्यकर्ता बस और ट्रेन के माध्यम से भोपाल के लिए रवाना होंगे,घेराव की तैयारी संगठन स्तर पर पूरी कर ली गई है।

बैठक में उठे जनसरोकार के सवाल

बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ.सत्येंद्र यादव ने कहा, "प्रदेश में हर वर्ग परेशान है — युवाओं के पास नौकरी नहीं, किसानों को मुआवज़ा नहीं, स्कूलों में शिक्षक नहीं, और अस्पतालों में दवा नहीं,अब सड़क पर उतरना ज़रूरी हो गया है।"उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा घेराव अब केवल प्रदर्शन नहीं,जनप्रतिरोध की शुरुआत है।

ये रहे मुख्य मुद्दे, जिन पर होगा आंदोलन:

-सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी

-ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट और नालियों की दुर्दशा

-बेरोजगारी और फर्जी भर्ती विज्ञापन

-किसानों को फसल बीमा और बोनस में धोखा

-नगरीय निकायों में भ्रष्टाचार और ठेकेदारी घोटाले

बैठक में मौजूद प्रमुख नेता और पदाधिकारी:

इस महत्वपूर्ण बैठक में कमलेश पटेल(जिला अध्यक्ष), दिनेश यादव,इकबाल अंसारी,आशीष मिश्रा,नरेंद्र कुमार राकेशिया,अमित तिवारी,राजेंद्र पटेल,देवेंद्र यादव,राहुल अहिरवार,अब्दुल कयूम,अभिषेक शर्मा, राम पटेल समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अब सिर्फ पोस्टर नहीं, प्रतिरोध होगा”–कार्यकर्ताओं की हुंकार

सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि यह घेराव किसी राजनीतिक दिखावे का हिस्सा नहीं, बल्कि सिस्टम के खिलाफ जनसंघर्ष की शुरुआत है।

जबलपुर से भोपाल के लिए बसों और ट्रेनों के रूट प्लान भी तय कर लिए गए हैं,सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवाओं को जोड़ा जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे