प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि’ नीति क्या अमेरिका के दबाव के आगे टिक पाएगी? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को इस सवाल को नई धार देते हुए सीधे आरोप लगाया कि मोदी प्रशासन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा तय की गई समयसीमा के आगे झुक जाएगा।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने साफ किया कि व्यापार समझौता तभी होगा जब वह ‘राष्ट्रीय हित’ में होगा, लेकिन ट्रंप की तरफ से भारत पर 9 जुलाई तक समझौते का दबाव बना हुआ है। ऐसे में राहुल गांधी ने पीयूष गोयल की सफाई को ‘छाती पीटने’ जैसा बताया और दावा किया कि अंततः मोदी झुकेंगे।
विश्लेषकों के अनुसार, ट्रंप का यह अल्टीमेटम कोई सामान्य वक्तव्य नहीं बल्कि रणनीतिक दबाव है, जिसका राजनीतिक असर भारत की आंतरिक राजनीति पर भी पड़ेगा।