दिल्ली में हुई अहम बैठक में पीएम मोदी और कनाडा के उप-प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच कई गंभीर मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने ट्रेड, निवेश, टेक्नोलॉजी और जलवायु संकट जैसे फोकस एरिया में मिलकर काम करने पर सहमति जताई है।
💼 निवेश और व्यापार
🌱 ग्रीन एनर्जी और क्लाइमेट
🤝 रणनीतिक सहयोग — इन तीनों क्षेत्रों में जल्द MoU हो सकते हैं।
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह वार्ता भारत-कनाडा के आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई तक ले जा सकती है। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय से खिंचाव रहा है, ऐसे में यह बातचीत रिश्तों की बर्फ को पिघलाने वाली साबित हो सकती है।
