ईरान की राजधानी तेहरान सोमवार को गोलियों की गूंज से हिल गई। इजरायल के हवाई हमले में सरकारी टीवी चैनल IRIB की बिल्डिंग तबाह हो गई। लेकिन जो हुआ, वो पूरी दुनिया ने देखा — कैमरे के सामने एक महिला एंकर सहर इमामी ने मौत को आंखें दिखाईं।
जब स्टूडियो में धुआं भरा, कैमरे कांपे और दीवारें टूटीं, तब भी सहर रुकी नहीं। थोड़ी देर बाद वो फिर आईं और फिर से लाइव प्रसारण किया।सुप्रीम लीडर से लेकर उपराष्ट्रपति तक ने तारीफ की — "यह है ईरान की आवाज़!"
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं: "जो एक एंकर कर गई, शायद कोई सैनिक भी नहीं कर पाता!"
