मध्यप्रदेश की राजधानी से बड़ी खबर — पुलिस मुख्यालय ने बीती रात एक झटके में 699 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए। इतने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर देखकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
इनमें 30 उप निरीक्षक, 56 एएसआई, 313 प्रधान आरक्षक और 301 आरक्षक शामिल हैं। सभी वो नाम हैं जो पिछले पांच साल से एक ही थाना या संभाग में जमा बैठे थे। सूत्रों के अनुसार, लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ पुलिसवाले एक ही थाना छोड़ना नहीं चाहते — और कुछ ने तो ट्रांसफर के बाद भी "जुगाड़" से फिर वही पोस्टिंग पा ली थी।
अब पुलिस मुख्यालय ने दो टूक कह दिया है — अब कोई पुराना रंग नहीं चलेगा। सबको हटाओ और नए चेहरे भेजो।
