नई दिल्ली: ठगों ने CBI अधिकारी बनकर एक महिला को फोन किया और कहा कि उसका नाम एक ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आ चुका है। डर के मारे महिला ने उनकी हर बात मानी और एक महीने तक फोन पर ही 'डिजिटल अरेस्ट' में रही। इस दौरान उससे कुल 54.90 लाख रुपये ठग लिए गए।
ठगों ने खुद को दिल्ली CBI ऑफिसर बताया और वीडियो कॉल्स व नकली दस्तावेज़ दिखाकर महिला को मानसिक रूप से कैद कर लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सायबर सेल जांच में जुट गया है। मामले की तह तक जाने के लिए कॉल रिकॉर्डिंग, ट्रांजैक्शन डिटेल्स और बैंकिंग नेटवर्क खंगाले जा रहे हैं।