अहमदाबाद: शहर को दहला देने वाले प्लेन क्रैश मामले में अब बड़ा खुलासा होने वाला है। हादसे की जांच कर रही टीम ने काली डिब्बी (ब्लैक बॉक्स) से जरूरी डाटा इकट्ठा कर लिया है और अब पूरी घटना की असली वजह सामने आने की उम्मीद है।
इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार अब भी सदमे में हैं, लेकिन जांच एजेंसियों ने भरोसा दिलाया है कि सच्चाई को छिपाया नहीं जाएगा। क्या यह दुर्घटना तकनीकी गड़बड़ी थी या फिर किसी की लापरवाही?
इस सवाल का जवाब कुछ ही दिनों में मिलने वाला है। वहीं, पीड़ित परिवार अब सरकारी मुआवजे और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।