दिल्ली की राजनीति में बड़ा मोड़, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार की शराब नीति को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि "वो नीति न जनहित की थी, न ईमानदारी की। कुछ खास कंपनियों को फायदा पहुंचाने का साधन थी।" अब नई नीति में जनता की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शांति को सबसे ऊपर रखा जाएगा।
30 जून तक नई नीति का ड्राफ्ट पेश होगा। उधर, दिल्ली के पर्यटन को भी चमकाने की तैयारी है। जुलाई से खास इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी जो पर्यटकों को शाम के वक्त दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहरों की सैर कराएंगी। गाइड बताएगा पूरा इतिहास। किराया ₹500 और बच्चों के लिए ₹300 होगा।
