तरनतारन के गांव हवेलियां में आत्महत्या के नाम पर एक गहरी साजिश की परतें खुलने लगी हैं। 22 साल की संजना ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दी, लेकिन पीड़ित परिवार के बयान से हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं।
पति जुगराज सिंह, देवर कुलदीप और सास बलजीत कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जांच अधिकारी एएसआई साहिब सिंह और प्रभारी अमरीक सिंह ने मौके से कई अहम साक्ष्य जब्त किए हैं। सूत्रों का कहना है कि संजना का मोबाइल और डायरी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिससे कई चौंकाने वाली बातें सामने आ सकती हैं।
