जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर से जो संदेश दिया, वह पूरे छत्तीसगढ़ के गांवों तक गूंजेगा।
गरीब बच्चों के लिए बनने जा रहा नालंदा परिसर हो या पेड़ लगाने की मार्मिक अपील — हर पहल गाँव-गरीब की चिंता से जुड़ी है।
सीएम ने कहा, “बड़ी बीमारियों का इलाज महंगे अस्पतालों में नहीं, योग और प्राणायाम में छिपा है।” योग दिवस केवल प्रदर्शन नहीं, जीवन में अनुशासन लाने का अभियान है।