जबलपुर। यह मामला केवल नकली नोटों की फैक्ट्री का नहीं, बल्कि उस समाज का आईना है जहाँ शिक्षा, बेरोज़गारी और डिजिटल सुलभता अपराध की जमीन तैयार कर रही है।
बीबीए पास ऋतुराज ने विकिपीडिया और पेंट ऐप की मदद से नकली नोटों का डिज़ाइन तैयार किया और कटर-प्रिंटर से उन्हें छापकर एक नकली अर्थव्यवस्था खड़ी कर दी।
यह जालसाजी पुलिसिया कार्रवाई से कहीं अधिक, सिस्टम से उठते भरोसे की गवाही है।