"पढ़ोगे, बढ़ोगे, तो आगे बढ़ोगे" – इस कहावत को एमपी सरकार अब ठोस रूप दे रही है।
राज्य सरकार 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को स्कूटी और लैपटॉप देकर उनकी मेहनत को पहचान दे रही है।
कक्षा 12 के छात्रों को 25 हजार रुपए लैपटॉप के लिए और टॉपर्स को स्कूटी दी जाएगी।
ई-स्कूटी और पेट्रोल स्कूटी – दोनों का विकल्प छात्रों को मिलेगा।
सरकार का कहना है, “यह सिर्फ इनाम नहीं, ये आने वाली पीढ़ी में बदलाव का बीज है।”
