Chhatisgarh:"शिक्षा के मंदिर में अनुशासन की परीक्षा!"

नवीन शिक्षा सत्र शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन शिक्षक वर्ग की अनुशासनहीनता फिर सवालों के घेरे में है। गुरुवार को बलौदा बाजार के BEO और ABEO ने जब स्कूलों में औचक निरीक्षण किया तो कई शिक्षक गायब मिले।

कुंदन प्रसाद गायकवाड़, चंद्रावली गेंदले, अनिता बंजारे जैसे शिक्षकों की देरी से उपस्थिति, और प्रधान पाठक गायत्री जायसवाल की गैरहाजिरी को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है।
केवल शिक्षक ही नहीं, स्कूलों की रसोई तक निरीक्षण की जद में आई। मीनू बोर्ड गायब और सफाई का अभाव—इन सब पर सख्ती से जवाब तलब किया गया है। शिक्षा के मंदिर में अब अनुशासन की अग्निपरीक्षा जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे