औरैया। जब दिसंबर 2024 में इसी क्षेत्र के एक होटल में ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया था, तब क्या कोई चेत गया? नहीं।
और अब फिर वही – होटल, प्रेमी युगल, वीडियो नहीं पर दुष्कर्म और खामोश प्रशासन।अछल्दा रोड पर स्थित इस होटल की गतिविधियों को लेकर बार-बार शिकायतें हुईं, लेकिन न पुलिस ने ठोस कदम उठाया, न प्रशासन ने लाइसेंस रद्द करने जैसी कोई कार्रवाई की।
अब जब छात्रा अस्पताल में है, आरोपित जेल में और होटल पर ताला पड़ा है, तो क्या जिम्मेदार अधिकारी भी जवाबदेह ठहराए जाएंगे?
