फारुख अब्दुल्ला की चेतावनी: “आज खामोश मुस्लिम देश कल होंगे निशाना”

 

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारुख अब्दुल्ला ने ईरान पर हुए अमेरिकी हमलों को लेकर मुस्लिम देशों की चुप्पी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस समय मुस्लिम जगत ने एकजुट होकर आवाज़ नहीं उठाई, तो अगली बारी उनकी होगी।

उन्होंने कहा, “आज ईरान पर हमला हुआ है और पूरी मुस्लिम दुनिया मौन है। यह चुप्पी भविष्य में बहुत भारी पड़ सकती है। अमेरिका की नज़रें महज़ ईरान पर नहीं टिकी हैं — वे हर उस मुल्क को निशाना बना सकते हैं, जो उनके प्रभाव से बाहर है।”

ईरान की अडिग नीति की सराहना करते हुए फारुख ने कहा कि यह देश 'कर्बला' की तर्ज़ पर संघर्ष करता है, “उनकी गर्दनें कट सकती हैं, लेकिन वे झुकेंगे नहीं।”

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे