Accident News:हादसे की चीखों में डूब गया सुईया गांव — ‘वो पेड़ जैसे आसमान से टूटा हो’

 


रीवा जिले के सुईया गांव में रविवार की शाम एक खौफनाक मंजर देखा गया। वर्षों पुराना विशाल पीपल का पेड़ जैसे ही जड़ से उखड़कर सड़क पर गिरा, लोगों की चीखें आसमान में गूंज उठीं। तेज बारिश और आंधी के बीच यह पेड़ सड़क से गुजरते दस लोगों और एक आइसक्रीम विक्रेता के वाहन पर आ गिरा।

स्थानीय लोग किसी रेस्क्यू टीम से कम नहीं निकले। बिना वक्त गंवाए, उन्होंने घायलों को निकालने में मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह घटना एक बार फिर बताती है कि कमजोर होती व्यवस्थाएं और पुरानी लापरवाहियाँ आम लोगों की जान पर भारी पड़ सकती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे