भीषण गर्मी से मिली राहत की बारिश, दिल्ली वालों के चेहरे पर लौटी मुस्कान"

दिल्ली की तपती दोपहरें और झुलसाती हवाएं आखिरकार आज ठंडी फुहारों के आगे झुक गईं। रविवार सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा और फिर हल्की बौछारें जैसे राहत की सौगात लेकर आईं।

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इस सप्ताहांत जहां चिलचिलाती गर्मी से जूझना पड़ रहा था, वहीं आज की बारिश ने माहौल खुशनुमा बना दिया।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि रविवार और सोमवार को 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। बारिश के साथ गरज-चमक की भी पूरी संभावना है।

दिल्ली के विभिन्न इलाकों से मिली तसवीरों में लोग छतों पर, गलियों में और पार्कों में बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा था, आज की बारिश राहत बनकर आई है।”

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे