₹2.23 लाख करोड़ की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश: CBIC की सबसे बड़ी टैक्स ऑपरेशन कार्रवाई

नई दिल्ली:

कभी हवाला, कभी सोना, अब GST देश में आर्थिक अपराध का सबसे बड़ा मंच बनता जा रहा है। CBIC ने FY25 में 2.23 लाख करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी — जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।

गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष में CBIC ने 2,140 किलो से ज्यादा सोना भी जब्त किया, जिसे SPMCIL को सौंपा गया। यह स्पष्ट करता है कि GST के साथ-साथ कस्टम ड्यूटी और सोने की तस्करी भी संगठित आर्थिक अपराध का हिस्सा बनती जा रही है।

सूत्र बताते हैं कि 2025 में पकड़ में आए मामले फर्जी फर्म, इनवॉयसिंग फ्रॉड और टैक्स रिफंड धोखाधड़ी जैसे आधुनिक डिजिटल घोटालों से जुड़े हैं। यह एक साइबर आर्थिक युद्ध का प्रारंभ है, जिसमें टेक्नोलॉजी ही सबसे बड़ा हथियार बन रही है — अपराध के लिए भी और अपराध नियंत्रण के लिए भी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे