दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर,आम आदमी पार्टी देंगी मध्यप्रदेश में आम जनता को राहत:पंकज पाठक...

दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर,आम आदमी पार्टी देंगी मध्यप्रदेश में आम जनता को राहत:पंकज पाठक...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी दिल्ली व पंजाब की तर्ज में विधानसभा चुनाव 2023 में उमीदवारों को उतार रहीं है।वहीं यदि हम जबलपुर की 8 विधानसभा की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने बरगी विधानसभा,पाटन विधानसभा,पनागर विधानसभा में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं

पनागर विधानसभा प्रत्याशी पंकज पाठक

वहीं जब हमारी टीम ने जबलपुर पनागर विधानसभा क्षेत्र करमेता अंतर्गत मदर टैरेसा कॉलोनी स्थित आम आदमी पार्टी के पनागर विधानसभा के प्रत्याशी पंकज पाठक से बातचीत की तो उन्होंने बताया लगातार मध्यप्रदेश की सक्रिय राजनीति में भाजपा या कांग्रेस की सरकार बनी है।लेकिन आज तक आम जनता की मूलभूत सुविधा एवं समस्याओं का निवारण नहीं हो पाया है,अगर मध्यप्रदेश की आम जनता इस बार आम आदमी पार्टी को 2023 के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत दे कर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाती है तो बिजली,सड़क,नाली,पानी,युवा बेरोजगार भत्ता 3000,किसानो कि फसलों की एम एस पी निर्धारित करेगी एवं मध्य प्रदेश की आम जनता की समस्या का निराकरण करना आम आदमी पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी।अगर मध्यप्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर विजय बनाएं तो किसानों को 24 घंटे बिजली,माता-बहनों को फ्री बस सुविधा दी जायगी,क़ानून व्यवस्था से लेकर न्याय व्यवस्था में भी हम बेहतर तरीके से सुधार करेंगे और ताकि हमारी बहन-बेटियां खुली हवा में सुरक्षित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे