Eagle News24x7 विशेष:माता के दिन में मां नर्मदा मैया के तट पर,अंधेरे व अवस्थाओं से परेशान श्रद्धालूगण:पार्षद जीतू कटारे...

Eagle News24x7 विशेष:माता के दिन में मां नर्मदा मैया के तट पर,अंधेरे व अवस्थाओं से परेशान श्रद्धालूगण:पार्षद जीतू कटारे...

नरेन्द्र कुमार

जबलपुर।।आदिशक्ति मां जगतजननी की आराधना का पर्व शारदेय नवरात्र प्रारंभ हो चुका है,जिसका आज पांचवा दिन है सभी मठ मंदिरों की रंगाई पुताई घटो की स्थापना हो चुकी हैं।अधिकतर स्थानों पर पंडालों के माध्यम से प्रतिमाएं स्थापित हो गई हैं पर नगर निगम एवं जिम्मेदार मौन हैं।

वहीं पार्षद जित्तू कटारे का कहना है कि मोहर्रम में तो चलो महापौर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया था।साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिये और कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई चूक बर्दाश्त नही होगी पर अभी भैया का मौन व्रत चल रहा है।इसलिए हमारे इस मूल त्यौहार पर किसी का ध्यान नही है,इस अंधकार पर प्रकाश के विजय उत्सव पर जगह-जगह अंधकार है।साफ-सफाई व्यवस्था चौपट,सड़कें खुदी,सड़को पर मिट्टी-गिट्टी के पहाड़ रूपी ढेर बने हुए हैं।संस्कारधानी के विभिन्न स्थानों पर तार झूल रहे हैं पर जिम्मेदारों एवं अधिकारियों को कोई फिक्र नही है और सभी के सभी मौन हैं।नगर निगम प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए कि सुबह हमारी माताएं बहनें ब्रह्ममुहूर्त में जल चढ़ाने के लिए देवालयों पर जाती हैं उनको कई स्थानों पर अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है।प्रशासनिक स्तर पर जो व्यवथायें होनी चाहिए वह अभी तक पूर्णतःनदारद हैं,सुअरों का आतंक चरम पर है जिनको हम शहर के बाहर करने की बात कर रहे थे पर ऐसा नही हुआ।अगर यथाशीघ्र प्रकाश एवं सफाई व्यवथायें दुरुस्त नही करायी गई तो जिसके के उग्र आंदोलन किया जायेगा।उसका जिम्मेदार नगर निगम प्रशासन होगा क्योंकि हमारी सदियों से चली आ रही संस्कृति परम्पराओं और आस्था का सम्मान प्रसाशन को भी श्रद्धा भाव से करना चाहिए।अपने आपको आध्यात्मिक प्रदर्शित करना और दोनों अलग बात है,अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वहन पूरे मनोयोग कर्मठता से करने की आवश्यकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे