ऑपरेशन शिकंजा प्रहार,क्रिकेट का सट्टा खिलावाने वाले सटोरिये भाई गिरफ्तार....
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विधार्थी द्वारा चल रहे एशिया कप क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
वहीं आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण कमल मौर्य तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा क्रिकेट के सट्टे के अवैध कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी भाईयों को पकड़ा गया,जिनसे नगद 45 हजार रूपये एवं 2 मोबाईल जप्त किये गये।
इस मामले में थाना प्रभारी ग्वारीघाट नेहरू खण्डाते ने बताया कि रात्रि में क्राईम ब्राँच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जिलहरी घाट की सीढ़ियों पर बैठकर एक युवक अवैध रूप से मोबाइल के माध्यम से भारत-पाकिस्तान मैच में क्रिकेट का आनलाईन सट्टा खिलवा रहा है और हिसाब-किताब कर रहा है।सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई।जहाँ पेड़ के नीचे मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार युवक मोबाइल लिये बैठा था तथा आसपास भीड़ लगी थी।पुलिस को देख भीड में खडे लोग भाग गये,घेराबंदी युवक को पकड़ा गया।जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जतिन प्रथ्यानी उम्र 23 वर्ष निवासी कांचघर द्वारका वार्ड घमापुर बताया।साथ ही पुलिस ने आरोपी से रियलमी कम्पनी का मोबाइल जप्त कर पूछताछकी तो उसने अपने भाई शिवम प्रथ्यानी के साथ मिलकर महादेव आनलाईन बुकी गोवा ब्रांच के मालिक नीतेश मंगतानी निवासी धनी की कुटिया थाना अधारताल तथा दीनदयाल बस स्टेण्ड निवासी विमल कटियार के कहने पर उनकी ओर से आनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाना बताते हुये व्हाटसएप के माध्यम से सट्टा खेलने वाले खिलाड़ियों का यूआरएल आईडी पासवर्ड बनाकर देना बताया तथा सट्टा खिलाने के बदले में नीतेश मंगतानी एवं विमल कटियार द्वारा उसे एवं उसके भाई शिवम प्रथ्यानी को पेमेण्ट करना बताया,इसके साथ ही बताया कि भारत- पाकिस्तान एशिया कप मैच में उसने तथा भाई ने सट्टा खेलने वाले खिलाड़ियों की आनलाइन आईडी बनायी थी एवं क्रिकेट का सट्टा खिलवाया और बैठकर सट्टे का हिसाब-किताब करना स्वीकारा।
आरोपियों पर पुलिस ने धारा 4 क सट्टा एक्ट,109 भादवि के तहत कार्यवाही कर और नितेश मंगतानी एवं विमल कटियार की तलाश कर रही है।वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल,प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश,आरक्षक मुकेश मसराम, शारदा शर्मा एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा,राममिलन चक्रवर्ती,आरक्षक आशुतोष बघेल, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।