शासन प्रशासन की संयुक्त बैठक:हर एक गतिविधियों में कानून व्यवस्था की दृष्टि रखेगी पैनी नजर...

शासन प्रशासन की संयुक्त बैठक:हर एक गतिविधियों में कानून व्यवस्था की दृष्टि रखेगी पैनी नजर...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक रखी गई,जिसमें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण करने तथा कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं।वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी की उपस्थिति में संपन्न हुई इस बैठक में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिये आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराते समय सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये गये।बैठक में प्रशासन एवं पुलिस के इन बल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों तथा कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों के चिन्हाकन की कार्यवाही शीघ्र पूरी कर लेने को कहा गया और वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों से संबंधित क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण भी करें तथा मतदाताओं में कानून के प्रति विश्वास पैदा कर उन्हें निडर होकर मतदान के लिए प्रेरित करें।प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों का निर्धारण करते समय क्षेत्र की परिस्थितियों का गहन विश्लेषण करने तथा उन कारणों का भी स्पष्ट उल्लेख करने को कहा गया है,ताकि जिनकी वजह से बूथों को वल्नरेबल या क्रिटिकल माना जा रहा है,तो ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती से लेकर स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने सभी जरूरी कदम उठाये जा सकें।प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में मतदान को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश के साथ ऐसे तत्वों को चिन्हित कर बाउंडओवर करने भी कहा गया जो चुनाव के दौरान शांति भंग करने के प्रयास कर सकते हैं।बैठक में चुनावों के दौरान धनबल और बाहुबल के इस्तेमाल को तथा अवैध तस्करी को रोकने महत्वपूर्ण स्थानों तथा जिले के प्रवेश मार्गों पर चेक पोस्ट बनाने पर चर्चा कर,जल्दी ही इन्हें स्थापित करने के निर्देश दिये गये।

इस बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिशा सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला,अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड,जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी व एसडीएम,सीएसपी,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी,तहसीलदार और थाना प्रभारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे