सरकार का सख्त निर्णय पटवारियों की हड़ताल पर,कलेक्टरों को मिलें निर्देश...
ब्यूरो रिपोर्ट...
भोपाल।।प्रदेश में लगभग 19 हजार पटवारी अपनी मांगों को लेकर पिछले एक माह से सरकार के खिलाफ कलमबंद हड़ताल पर है।सरकार ने पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की पूरी तैयारियां कर ली है,वहीं इस संबंध में भू-अभिलेख मध्यप्रदेश आयुक्त संदीप यादव ने सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी किए हैं।उन्होंने आदेश में लिखा है कि विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में पटवारी 28 अगस्त से हड़ताल पर हैं।उन्हें जो दायित्व दिया गया है उसका निर्वहन वह नहीं कर रहे हैं और शासकीय कर्मचारियों द्वारा आयोजित हड़ताल,धरना एवं सामूहिक अवकाश आदि की वजह से काम प्रभावित हो रहा है।इसलिए सामान्य प्रशासन विभाग नियमों के अनुसार अनुपस्थित पटवारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करें।साथ ही हर दिन दोपहर 12 बजे तक कार्य से अनुपस्थित पटवारियों की जानकारी दी जाए और जिले में परिवीक्षा अवधि में पदस्थ पटवारियों की सूची उपलब्ध कारवाई जाए।मध्यप्रदेश पटवारी संघ की मांगों को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में विचार भी किया जा रहा है।