जबलपुर:उपराष्ट्रपति धनखड़ ने की माँ नर्मदा आरती: बोले-अमेरिका के नियाग्रा से कम नहीं धुआंधार..

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने की माँ नर्मदा आरती: बोले-अमेरिका के नियाग्रा से कम नहीं धुआंधार..

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुऱ।।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे,यहां उन्होंने भेड़ाघाट जाकर धुआंधार जलप्रपात देखा।इसके बाद रात में उमा घाट पर नर्मदा आरती की और वे आर्मी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।धनखड़ बुधवार सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

उपराष्ट्रपति पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ मंगलवार दोपहर बाद करीब 4.40 बजे विशेष विमान से डुमना एयरपोर्ट पहुंचे,मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल,केंद्रीय मंत्री प्रलाहद पटेल,सांसद सुमित्रा वाल्मिक और राकेश सिंह कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। धनखड़ दंपती एयरपोर्ट से राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ धुआंधार गए, जलप्रपात के सामने फोटो सेशन भी कराया,इसके बाद वे पंचवटी घाट पहुंचे,यहां उन्होंने नौका विहार किया।

उपराष्ट्रपति धनखड़ व उनकी पत्नी डॉ.सुदेश धनखड़,राज्यपाल मंगू भाई पटेल को भेड़ाघाट जलप्रपात की विजिट केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कराई।इस दौरान उन्होंने कहा कि धुआंधार जलप्रपात अमेरिका के नियाग्रा से कम नहीं है,वे करीब 30 मिनट तक यहां रुके साथ ही उन्होंने इस दौरान पत्नी के साथ जूस और छाछ भी पीया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे