अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान...
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार देर शाम वायुयान से डुमना हवाई अड्डे पहुंचे।जहां मुख्यमंत्री के अगवानी के दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार,रानू तिवारी,अखिलेश जैन,आशीष दुबे सहित कमिश्नर अभय वर्मा,डीआईजी आर.आर परिहार,अपर कलेक्टर विमलेश सिंह सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।वहीं मुख्यमंत्री कल सुबह जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में विश्व योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन में शामिल होंगे,यहां मुख्य अतिथि के रूप में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल रहेंगे।
जबलपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे,यहां से वे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल से मुलाकात कर रात्रि भोजन साथ में करेंगे।