जबलपुर:लाड़ली बहना के खाते में होगा सिंगल क्लिक में एक हजार रूपये की राशि अंतरित:मुख्यमंत्री

लाड़ली बहना के खाते में होगा सिंगल क्लिक में एक हजार रूपये की राशि अंतरित:मुख्यमंत्री
ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के दस जून को जबलपुर में आयोजित किये जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी ने सदर स्थित गैरीसन ग्राउंड पहुंचकर जायजा लिया।वहीं इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह,अपर कलेक्टर मिशा सिंह,स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ चन्द्रप्रताप गोहिल तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

ज्ञात हो कि जबलपुर में आयोजित किये जा रहे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपये अंतरित करने की शुरूआत करेंगे।जिला प्रशासन द्वारा समारोह के स्वरूप को देखते हुये इसके भव्य आयोजन के लिये व्यापक तैयारियां की जा रही है। 

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने समारोह की चल रही तैयारियों के निरीक्षण के दौरान मंचीय व्यवस्था से लेकर बैठक एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर बताया गया मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के जरिये बहनों के खाते में एक हजार रूपये की राशि अंतरित करेंगे तथा बहनों को संबोधित भी करेंगे।समारोह में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलायें शामिल होंगी,राज्य स्तरीय समारोह का प्रदेश भर में सीधा प्रसारण भी होगा,जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर सीधा प्रसारण दिखाये जाने की व्यवस्था की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे