जबलपुर:कृषि उपज मंडी के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म,क्योंकि राजस्व अमला है बेशर्म...

कृषि उपज मंडी के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म, क्योंकि राजस्व अमला है बेशर्म...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।जबलपुर कृषि उपज मंडी को बायपास के समीप शिफ्ट करने का मामला अब तक सुलझ नहीं सका है।जिससे कृषि उपज मंडी के व्यापारियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है,क्योंकि नवीन कृषि उपज मंडी निर्माण के लिये प्रशासन को अभी तक शासकीय भूमि नहीं मिल पाई है और जमीन खोज का विषय प्रशासन के राजस्व विंग का था जो कि अभी तक पहेली बना हुआ है व इसका जवाब प्रशासन के पास भी नहीं है कि जमीन कब तक मिल पायेगी।वहीं जिला कलेक्टर ने सरकार की मंशा को देखते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को नई कृषि उपज मंडी निर्माण के लिये जमीन खोजने के लिये कहा था।लेकिन अभी जो स्थिति है उसके बाद कहा जा रहा है कि मैदानी अमले ने जिला प्रशासन के मुखिया के निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया है।जिस वजह से कृषि उपज मंडी के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है और जो जवाबदारी तहसीलदार,पटवारी व राजस्व निरीक्षक की टीम को दी गई थी,जो की अभी तक पूरी नहीं हुई है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या जिला जबलपुर में प्रशासन के पास शासकीय जमीन नहीं है यदि है तो क्यों नहीं अभी तक कृषि उपज मंडी के लिए जमीन आवंटित की गयी...?

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे