डुमना विमानतल आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत...
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज डुमना विमानतल आगमन पर जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया।मुख्यमंत्री चौहान दोपहर करीब 12.45 पर भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना पहुँचे।विमानतल पर मुख्यमंत्री का स्वागत विधायक अजय विश्नोई,आशीष दुबे,अखिलेश जैन,अभिलाष पांडे,कमलेश अग्रवाल,डॉ अविजीत विश्नोई ने किया।इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी संभागायुक्त अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा,पुलिस उप महानिरीक्षक आरआरएस परिहार,कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री चौहान ने डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल प्रस्थान किया।
वहीं मुख्यमंत्री शहडोल में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3.10बजे हेलिकॉप्टर द्वारा वापस डुमना विमानतल आयेंगे और यहाँ से दोपहर 3.15पर वायुयान द्वारा भोपाल रवाना होंगे।