टेबलेट खरीदने के लिए शिक्षकों को मिलेगा दस हजार रुपये...
ब्यूरो रिपोर्ट...
भोपाल।।हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को टेबलेट लेना होंगे,स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें दस हजार रुपए दिए जाएंगे।इसके बाद अगर वे एडवांस टेबलेट लेते हैं तो इसकी अतिरिक्त राशि शिक्षकों को वहन करना होगी।इसी के साथ चार साल की समय सीमा में टेबलेट अगर क्षतिग्रस्त अथवा गुम हो जाता है तो निर्धारित स्पेसिफिकेशन का टेबलेट शिक्षक के द्वारा खुद के व्यय से क्रय किया जाएगा।टेबलेट को शिक्षकों को ही खरीदना होगा,इसकी भुगतान संबंधी कार्यवाही एम शिक्षा मित्र एप उपलब्ध टेब प्रतिपूर्ति मॉड्यूल के माध्यम से की जाएगी।इसके लिए राज्य स्तर से निर्धारित न्यूनतम स्पेसिफिकेशन के अनुसार संबंधित शिक्षक के द्वारा टेबलेट खरीदा जाएगा। इसके लिए टेबलेट विक्रेता फर्म का जीएसटी नंबर होना अनिवार्य है,प्रति टेबलेट के लिए 10 हजार की दर से बजट का प्रावधान है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने हिदायत दी है कि इस टेबलेट का उपयोग संबंधित शिक्षक के द्वारा ही किया जाएगा।इसके लिए शिक्षक मार्केट में उपलब्ध निर्धारित राशि से अधिक के टेबलेट खरीद सकते हैं।लेकिन प्रतिपूर्ति के रूप में अधिकतम दस हजार रुपए की राशि ही उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी,इसके लिए शिक्षकों को एप पर पूरी जानकारी देना होगी।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि टेबलेट की कार्यशीलता चार साल मानी गई है,इसके बाद टेबलेट का मूल्य शून्य माना जाएगा।चार साल के बाद टेबलेट का उपयोग शिक्षक के द्वारा स्वयं के काम के लिए किया जा सकेगा।जिन शिक्षकाें की सेवानिवृत्ति अवधि दो साल से अधिक है उनके लिए टेबलेट अनिवार्य रूप से क्रय किया जाएगा।अगर शिक्षक टेबलेट लेने के बाद चार साल की समयावधि के पहले ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं तो शेष समयावधि के लिए ढाई हजार रुपए प्रतिवर्ष की दर से राशि जमा करना होगी।