ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुंडम के द्वारा राज्यपाल के नाम SDM कुंडम को सौंपा ज्ञापन...
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।भाजपा राज में बढ़ते भ्रष्टाचार व जन विरोधी नीतियों के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुंडम के द्वारा राज्यपाल के नाम SDM कुंडम को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष कुण्डम भवानी नारायण प्रसाद साहू,जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर संतोष मिश्रा,अरविंद साहू,रतन कच्छवाहा,रंगदार कच्छवाहा,कामता यादव,मनसुख परस्ते,नरसिंह टेमरे,गयादीन मारावी,मीरा कच्छवाहा,ललता कच्छवाहा एवं युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस,एनएसयूआई,सेवादल सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।