ओमेगा हॉस्पिटल फर्जीवाड़ा मामले में,पुलिस ने बढ़ायी धाराएं:डॉ.हर्षे दम्पत्ति सहित दो अन्य पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज...

ओमेगा हॉस्पिटल फर्जीवाड़ा मामले में,पुलिस ने बढ़ायी धाराएं:डॉ.हर्षे दम्पत्ति सहित दो अन्य पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।जबलपुर शहर के मध्य स्थित ओमेगा चिल्ड्रन हॉस्पिटल के चार भागीदारों के खिलाफ पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर षडयंत्रपूर्वक,कूटरचित दस्तावेजों के जरिये फर्म की सपंत्ति को हड़पने का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। जिसमें ९ जनवरी २०२३ को दर्ज एफआईआर में आरोपी डॉ बलवंत हर्षे,  निरुपमा हर्षे,सुज्जल भाटिया एवं डा.नीता भाटिया के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा ४०६ भादवि एवं आपराधिक षणयंत्र रचने १२० बी के तहत प्रकरण दर्ज किया था। 

वहीं मामले की विवेचना में जुटी पुलिस ने मामले में धारा ४०९, ४२०,४६७,४६८,४७१ भादवि का इजाफा किया गया।एफ.आई. आर.के मुताबिक उक्त चारों आरोपी भागीदारों पर भागीदारी डीड को मनमाने तरीके से दूसरे पक्ष को विश्वास में लिए बगैर शून्य कर दिया और फर्म के संसाधन, उपकरण सहित कैपिटल को आपस में बांट लेने और कर्मचारी नई फर्म में स्थानांतरित करने का आरोप है।लार्डगंज थाना पुलिस के अनुसार डॉ.आनंद कुमार तिवारी एवं सुधांशु तिवारी द्वारा आवेदन पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया गया।इस आवेदन में आरोप लगाया गया कि ओमेगा हॉस्पिटल एण्ड ब्लड बैंक के नाम से एक फर्म 2008 में रजिस्टर्ड थी।जिसमें आवेदक सहित चार अन्य आरोपी डॉ.बलवंत हर्षे,निरुपमा हर्षे, सुज्जल भाटिया एवं डॉ.नीता भाटिया पार्टनर थे।लेकिन वर्ष 2018 में आपसी मतभेद के चलते इन चारों आरोपियों ने षडयंत्र पूर्वक अमानत में खयानत कर मिलते जुलते नाम से ओमेगा चिल्ड्रन हॉस्पिटल फर्म का गठन किया और अब ये चारों भागीदार उसी भवन में मिलते जुलते नाम से उसी मशीनों,उपकरणों,कर्मचारियों के साथ नई हॉस्पिटल का संचालन कर रहे।आवेदन की जांच के बाद यह पाया गया कि उक्त चारों भागीदारों ने आपराधिक षड्यंत्र करके आवेदकों के व्यवसाय, पूंजी और उनकी गुडविल और मुनाफा को एक तरह से अपहरित कर लिया।पुलिस ने आवेदन की जांच के दौरान दोनों पक्षों के कथन लिये जिसमें प्रथम दृष्टया षड्यंत्र पूर्वक पार्टनरशिप डीड का उल्लंघन कर मिलते-जुलते नाम की फर्म का गठन करने का मामला पाये जाने पर धारा 406 एवं धारा 120 बी भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के बाद आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाई गयी,मामले में चारों आरोपी फिलहाल जमानत पर रिहा हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे