श्री राम मंदिर मदन महल में 50 वां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ संपन्न...ब्यूरो रिपोर्ट..
जबलपुर संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया श्री राम मंदिर मदन महल में हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ 7:30 से किया जाता है और पाठ के पश्चात राम भजन, आरती एवं प्रसाद वितरण श्रद्धा भाव से किया जाता है।जिसमें मंदिर के सदस्यों में से हर हफ्ते कोई ना कोई भक्त अपनी तरफ से प्रसाद का भोग लगाकर सभी भक्तों में बांटा जाता है।जिसमें इस हफ्ते सभी भक्तगण 50 वा हनुमान चालीसा पाठ करते नजर आए,आपको विदित होगा कि लगभग 8 माह से प्रति मंगलवार को सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ सैकड़ों भक्त जनों के द्वारा किया जाता है।
राम भक्त भाटिया ने बताया मंदिर प्रांगण में आठवीं कक्षा तक के छोटे बच्चों के लिए भी श्री हनुमान चालीसा पाठ बिना देखे पढ़ने की प्रतियोगिता आयोजित होती रहती है।ललित पटेल ने कहा हमारे संस्कारधानी जबलपुर में सनातन धर्म को बहुत माना जाता है और जबलपुर के सभी सनातनी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ विधिवत चलता रहता है उन्होंने कहा जबलपुर की भूमि भक्ति मय भूमि है वही इस बार जबलपुर के जाने-माने राजनीतिक कर्मठ कार्यकर्ता ,सनातनी एवं एवं समाजसेवी जो राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के संभागीय अध्यक्ष है उनके साथ पाठ में शामिल होकर पाठ का पूर्ण लाभ लिया संकट हरता सभी के संकट दूर करें प्रार्थना की..
मीडिया प्रभारी मनोज नारंग ने जानकारी देते हुए बताया हजारों की संख्या में लोग दूर-दूर से हनुमान चालीसा पाठ एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होते हैं।जिसमें समिति अध्यक्ष गुलशन मखीजा ,इंद्रमोहन भाटिया,समाजसेवी संजय भाटिया,मनोज नारंग ,बॉबी भाटिया, ललित पटेल,प्रवेश खेड़ा ,चंद्रकांत मिश्रा,अनिल चंडोक,सुरेंद्र अग्रवाल,प्रवीण गुलाटी एवं अन्य राम भक्त उपस्थित रहे।