जबलपुर:पिता के रसूख के चलते बेटे ने की पड़ोसी के साथ जबरन मारपीट...

पिता के रसूख के चलते बेटे ने की पड़ोसी के साथ जबरन मारपीट...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर सोनी कॉलोनी में देर रात्रि जबरन मारपीट करने की घटना सामने आई,जहां बैरागी परिवार के बाजू में किराये से रहने वाले तेजराम उर्फ बबलू रजक व उसकी पत्नी के जबरन घर के अंदर घुसकर मारपीट की गई।वही बताया जा रहा है जिस लड़के ने मारपीट की है उस लड़के का पिता पुलिस विभाग में है अपने पिता के रसूख के चलते लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गरीब परिवार के साथ बेवजह मारपीट की जिससे तेजराम रजक व उसकी पत्नी को चोटे आई।वही थाना तिलवारा ने मामले दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर रात भर बिठाया और सुबह जमानत में छोड़ दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे