जबलपुर:सत्ता का दबाव बनाकर,भाजपा नेता का जमीन पर अवैध कब्जा...

सत्ता का दबाव बनाकर,भाजपा नेता का जमीन पर अवैध कब्जा...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।सत्ता में जमें भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब बेलगाम हो चले हैं,जबलपुर में यह नेता अब भूमाफिया बन चुके हैं,जो सत्ता की धौंस दिखाकर गरीबों की जमीन हड़पने का काम कर रहे हैं,ऐसा ही मामला घमापुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला,जब जनता दल यू से भाजपा में आए नेता सोनी मास्टर द्वारा अवैध रूप से एक जमीन पर कब्जा किया जा रहा था।जमीन पर कब्जा होते देख जब स्थानीयजनों ने इसका विरोध किया,तो भाजपा नेता उसके बेटे और उसके गुर्गों द्वारा उनके साथ जमकर मारपीट की गई।इस मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनका इलाज जिला अस्पताल विक्टोरिया में किया जा रहा है...

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित करूणा लखेरा ने बताया कि भाजपा नेता सोनी मास्टर उनके घर के बगल में ही रहता है,जो आज सुबह अवैध रूप से उनके घर के सामने पड़ी खाली जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से गेट लगाकर मार्ग बंद करने का प्रयास कर रहा था। जिसका जब उन्होंने विरोध किया तो भाजपा नेता ने करुणा के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी,इसी बीच करुणा के जेठ भारत भूषण लखेरा भी वहां पहुंच गए,जब उन्होंने सोनी मास्टर द्वारा किए जा रहे इस कृत्य का विरोध किया तो भाजपा नेता और उसके बेटे ने उनके साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी,परिवार के अन्य लोग भी वहां बीच-बचाव करने पहुंचे इस बीच भाजपा नेता द्वारा करुणा के पति पर भी हथौड़ी से वार कर दिया गया। मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल विक्टोरिया में किया जा रहा है...

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया,गौरतलब है कि भाजपा नेता सोनी मास्टर द्वारा गरीबों की जमीन हथियाने और उन्हें धमकाने के पूर्व में भी कई मामले सामने आ चुके हैं,इतना ही नहीं मागर माटी बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद उनके द्वारा अपने ही प्रजापति समाज के गरीब लोगों की जमीनों पर भी जबरिया कब्जा करना शुरू कर दिया गया था,जिसके चलते समाज द्वारा उन्हें बहिष्कृत कर दिया गया बावजूद इसके भाजपा नेता की कारगुजारी आज भी बदस्तूर जारी है...

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे