इंदौर सेव भंडार का रसगुल्ला खाना से क्यों हो गयी उल्टी,जानें क्या है पूरा मामला...?

इंदौर सेव भंडार का रसगुल्ला खाना से क्यों हो गयी उल्टी,जानें क्या है पूरा मामला...?

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।आप अगर रसगुल्ले खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि शहर में कुछ दुकानें ऐसी हैं,जहां सड़े हुए खराब रसगुल्ले ग्राहकों को दिए जाते हैं।ऐसा ही ताजा मामला जबलपुर के लेबर चौक स्तिथ इंदौर सेव भंडार का सामने आया,जहां कछपुरा निवासी गोपाल तिवारी ने अपने बच्चे के जन्म के मौके पर रिश्तेदारों के लिए 4 किलो रसगुल्ले इंदौर सेव भंडार से खरीद कर घर ले जाकर बच्चों और रिश्तेदारों को रसगुल्ले खिलाए।जैसे ही बच्चें ने रसगुल्ला खाया तो उल्टी आने लगी,जिसके बाद गोपाल तिवारी ने खुद रसगुल्ले खा कर देखे तो रसगुल्ले गंध मार रहे थे और सड़े हुए थे उसके बाद गोपाल तिवारी बचे हुए रसगुल्ले लेकर दुकान में पहुंचे तो इंदौर सेव भंडार के कर्मचारियों के द्वारा उनसे अभद्रता की गई, जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी।

मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा दुकान में मिठाइयों के सैंपल लिये...

पीड़ित गोपाल तिवारी का कहना है कि वह अपने बच्चे के जन्म होने की खुशी में इंदौर सेव भंडार से रसगुल्ले लेकर गए थे और वह रसगुल्ले खाने से बच्चा उल्टी करने लगा...

दुकानदार ने साफ-साफ इंकार किया गया कि यह डिब्बा जिसमें रसगुल्ले हैं उनकी दुकान का नहीं है जिसके बाद पीड़ित ने दुकान के सीसीटीवी देखने के लिए कहा है और जब तक इंदौर सेव भंडार पर कार्यवाही नहीं होती तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे।

वही इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका दिक्षित ने बताया कि दुकान से मिठाइयों के सैंपल ले कर भोपाल लैब परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं और भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे