जबलपुर व उमरिया में 3.6 की तीव्रता महसूस हुये भूकंप के झटके...

जबलपुर व उमरिया में 3.6 की तीव्रता महसूस हुये भूकंप के झटके..

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।मध्यप्रदेश के जबलपुर और उमरिया में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।यह भूकंप 11 बजकर 36 सेकंड पर आया नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, इसका केंद्र पचमढ़ी से 218 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।यह केंद्र जमीन के अंदर 23 किमी की गहराई पर होने से रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 रही।

वहीं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक है, शहडोल,अनूपपुर,उमरिया के बाद जबलपुर और होशंगाबाद के सभी जिले,इंदौर संभाग में खंडवा, बड़वानी,खरगोन,अलीराजपुर के अलावा धार और देवास नर्मदा नदी के तट पर हैं।बारिश का पानी जमीन पर जाता है,तो जमीन के नीचे मौजूद कैल्शियम की चट्‌टानें सिकुड़ती हैं।कई बार प्रेशर की वजह से हल्की आवाज के साथ जमीन धंसती है।यह कई बार भूकंप के रूप में रिकॉर्ड नहीं होता,पिछले एक से दो साल में सिवनी,मंडला, छिंदवाड़ा जिले में देखने को मिला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे