मध्यप्रदेश प्रभारी के आने से जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह...

मध्यप्रदेश प्रभारी के आने से जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह...

दीपक तिवारी की रिपोर्ट...


जबलपुर।।जबलपुर पनागर तहसील अंतर्गत कांग्रेस नेता,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और जनपद सदस्य पनागर विधानसभा (101) मनीष पटेल के घर में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी जे.पी.अग्रवाल,का आगमन हुआ।जहां अग्रवाल ने मनीष पटेल के परिवार से बातचीत की और अपने हाथों से साल पहनाकर आशीर्वाद दिया।तत्पश्चात मनीष पटेल ने साथ में आए सभी नेताओं का साल श्रीफल से स्वागत किया।जिसमे जबलपुर के लोकप्रिय महापौर जगत बहादुर सिंह(अन्नू भैया),मध्यप्रदेश सह प्रभारी सी.पी.मित्तल,सह प्रभारी विभाष जैन,जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ नीलेश जैन, राजेश तिवारी(गुरु),आरिफ बेग,गोठल महाराज,जिला पंचायत उपाध्यक्ष विवेक पटेल,एड.श्याम सुंदर यादव,मनीष पटेल(खमोद),जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पटेल,राजेश पटेल,दिनेश पटेल, सचिन पटेल,सुब्रत पटेल,राहुल पटेल,अनिकेत पटेल,आदित्य पटेल,गनेश पटेल,सुरेश चढ़ार जनपद सदस्य,आशुतोष ठाकुर आदि कांग्रेस जनों ने आपस में चर्चा की और आगामी विधानसभा चुनाव में जबलपुर ग्रामीण की चारों विधानसभा में कांग्रेस के विधायक बनाने को लेकर चर्चा की।मनीष पटेल के कांग्रेस के प्रति समर्पण और लगन से काम करने की सराहना मध्यप्रदेश प्रभारी और सभी नेताओं ने की।


78 वर्ष की आयु में भी मध्यप्रदेश प्रभारी जे.पी.अग्रवाल की इस तरह की कार्यशैली और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने का जो तरीका अपनाते हैं। उसके कारण सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और ऊर्जा दिखाई दे रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे