अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण के लिए कलेक्टर सभागार बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा कर अंतिम रूप से अनुमोदित किया...

अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण के लिए कलेक्टर सभागार  बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा कर अंतिम रूप से अनुमोदित किया...

ब्यूरो रिपोर्ट...


जबलपुर।।कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में जबलपुर अंतर्गत अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण के लिए कलेक्टर सभागार में बैठक आयोजित की गई।जिसमें जिला मूल्यांकन समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए,सभी ने प्रस्तावों पर चर्चा कर प्रस्तावों को अंतिम रूप से अनुमोदित किया।जिला मूल्यांकन समिति के संयोजक वरिष्ठ जिला पंजीयक प्रभाकर चतुर्वेदी द्वारा बैठक को अवगत कराया कि प्रस्तावित गाइड लाइन की कुल 2502 लोकेशंस में से 625 जगह वृद्धि दर प्रस्तावित की जा रही है।20 मार्च को भोपाल में केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक में प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगेगी।बैठक में विधायक प्रतिनिधि के रूप में सचिन जैन सहित टीएनसीपी,नगर निगम,लोक निर्माण विभाग,जेडीए,जिला पंचायत से अधिकारी उपस्थित रहे।साथ ही पंजीयन विभाग से वरिष्ठ उप पंजीयक डॉ कीर्ति सिंह बघेल एवं लक्ष्मण शाह यूके सहित सभी उपपंजीयक उपस्थित रहें।इस दौरान बताया गया कि 17 मार्च तक जनता के सुझाव आमंत्रित है एवम प्रस्तावित गाइड लाइन के अवलोकन जिला पंजीयक कार्यालय जबलपुर में कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे