शिक्षकों को टेबलेट खरीदना पड़ा महंगा,क्यों दे अधिकृत अधिकारी को सत्यापन करने का पैसा..?.

शिक्षकों को टेबलेट खरीदना पड़ा महंगा,क्यों दे अधिकृत अधिकारी को सत्यापन करने का पैसा...?

ब्यूरो रिपोर्ट...


जबलपुर।।प्रदेश शासन के निर्देश पर शासकीय शिक्षकों को पहले अपनी राशि से टैबलेट खरीदना होगा,उसके बाद फिर शिक्षा विभाग द्वारा अधिकृत अधिकारी से सत्यापन करवाकर शासन को देना होगा,उसके बाद ही शिक्षकों के खाते में टेबलेट खरीदी की राशि आयेगी।


सत्यापन के नाम पर टेबलेट बना पैसे कमाने की गुल्लक,जी हां ऐसा ही कुछ जिला जबलपुर के विकासखंडो एवं तहसीलों पर हो रहा है।

शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय की आवाज को मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने उठाते हुये बताया कि जिन शिक्षकों ने अपनी राशि से टेबलेट खरीदा है।उन्हें शासन से अपनी खर्च की गई राशि को वापिस लेने के लिये अधिकृत अधिकारी से सत्यापन करवाकर शासन को देना होगा।लेकिन कुछ विकासखंडो व तहसीलों में अधिकृत अधिकारी सत्यापन के नाम पर रुपयों की मांग कर रहे है और रूपये लेने के बाद ही सत्यापन कर रहे है।रविवार के दिन भी शिक्षकों को परेशान किया गया,राशि वसूलने के बाद ही सत्यपान किया।मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने वरिष्ठ सक्षम अधिकारीयों से इस विषय में हस्तक्षेप करने की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे