जनकल्याणकारी योजनाओ से हर वर्ग के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही सरकार:राकेश सिंह

जनकल्याणकारी योजनाओ से हर वर्ग के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही सरकार:राकेश सिंह


लगभग 40 लाख की सांसद निधि से ग्राम पंचायतो में होंगे विकास कार्य...

ब्यूरो रिपोर्ट...


जबलपुर।।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व ने केंद्र और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार ने गांव,गरीब, किसान,महिला, युवा और समाज के हर वर्ग के हित के लिए जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से उनके उत्थान की दिशा में कार्य किया है।यह बात सांसद राकेश सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कही।


सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर संसदीय क्षेत्र के बरगी विधानसभा अंतर्गत पडडुआ, पिपरिया, आमाहिनौता,बिल्हा, कूड़न ग्राम,सिहोदा, लामी, गडरपिपरिया,कैथरा, सहजपुर, बड़खेड़ा,मगरमुहा, किसरोद, नौनी,घुँसोर,कनवास पिपरिया, नटवरा,महगवां एवं रमखिरिया ग्राम पंचायत में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होकर स्थानीय जनो से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।साथ ही उन्होंने ग्रामीणजनों को केंद्र की मोदी सरकार व मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं से अवगत कराते हुए ग्राम पंचायतों में रंग मंच इत्यादि निर्माण के लिये सांसद निधि से लगभग 40 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा करते हुये कहा कि इस राशि से प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराये जाएंगे।


इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रानू तिवारी,पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह,महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका गर्ग,अनिल तिवारी,नीरज सिंह,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल,मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल, शैलेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


सिहोरा विधानसभा का दौरा कल :-ग्रामीण क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सांसद राकेश सिंह कल शनिवार 4 मार्च को प्रातः11 बजे से सिहोरा विधानसभा की देवनगर, गांधीग्राम, हृदयनगर, धरमपुरा,बेला, टिकरिया, झांसी,रानीताल, सिलुआ, पौंडीकला,पौंडीखुर्द,खजुरी, घुटना,कटरा,बंधा,जुझारी,धुहारी नवीन,कछपुरा एवं गोसलपुर ग्राम पंचायत का दौरा करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे